नई दिल्ली। वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए लगातार नए फीचर्स से परिचय कराता रहा है। कुछ ही दिनों पहले वॉट्सऐप ने आईओएस और ऐंड्रॉयड ऐप में नए फीचर्स को बीटा वर्जन में उतारा है। अब जल्द वॉट्सऐप ग्रुप इनविटेशन फीचर लाने वाला है। गौरतलब है कि वॉट्ऐप के दुनिया भर में करीब 1.3 अरब यूजर्स हैं और किसी भी नए फीचर को रोल-आउट करने से पहले यह मेसेजिंग प्लैटफॉर्म इन्हें डिवेलपर्स के बीटा वर्जन पर टेस्ट करता है।
वॉट्सऐप ग्रुप इनविटेशन फीचर को लेटेस्ट ऐंड्रॉयड बीटा अपडेट में स्पॉट किया गया है। इस फीचर में यूजर्स खुद डिसाइड करेंगे कि उन्हे किस ग्रुप में ऐड होना है। इसमें यूजर्स को उनकी परमिशन के बिना किसी ग्रुप में ऐड नहीं किया जा सकेगा। दरअसल ग्रुप सब-सेक्शन में यूजर्स को तीन इनविटेशन कंट्रोल ऑप्शन मिलेंगे Everyone, My Contacts और Nobody।
आपके मोबाइल में Everyone सेट होने पर कोई भी यूजर आपको ग्रुप में ऐड कर सकेगा। वहीं My Contacts सेट होने पर वही यूजर को किसी ग्रुप में ऐड कर पाएंगे जो उसकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में होंगे। लेकिन Nobody सेटिंग पर कोई भी यूजर को सीधे ग्रुप में ऐड नहीं कर पाएगा, बल्कि इनवाइट करेगा।