श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण समिति जिला बिलासपुर के द्वारा व्यापक जनसंपर्क अभियान तथा समितियों का निर्माण कार्य शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में प्रारंभ है. इसी क्रम में शनिवार को तखतपुर खंड जिसके अंदर 16 मंडल समाहित हैं उसमें सर्व हिंदू समाज राष्ट्रीय स्वयं सेवा संघ, विश्व हिंदू परिषद तथा समाज में सक्रिय एवं कार्यरत सभी समाज के प्रमुखों के साथ पूरे 16 मंडलों की टीम के साथ बैठक आयोजित की गई जिसमें कि तखतपुर खंड के संयोजक सहसंयोजक कोषाध्यक्ष कार्यालय प्रभारी एवं प्रचार प्रमुख का दायित्व विभिन्न सक्रिय कार्यकर्ताओं को सौंपा गया।
इस बैठक को जिला समिति के संयोजक संदीप गुप्ता के द्वारा संबोधित किया गया तथा समस्त कार्य योजना की संपूर्ण जानकारी खंड के समस्त कार्यकर्ताओं को प्रदान की गई। कार्यक्रम के दौरान सह संयोजक रोहित भांगे नारायण गोस्वामी खंड कार्यवाह डॉ श्याम जयसवाल, दलीराम प्रजापति , गुहाराम जी उपस्थित थे।
तखतपुर खंड में संयोजक का दायित्व श्री प्रदीप तिवारी जी सह संयोजक श्री सुरेश पांडे जी तथा मनीष सोनी जी कोषाध्यक्ष डॉ श्याम जायसवाल कार्यालय प्रमुख आयुष ठाकुर सह कार्यालय प्रमुख शुभम क्षत्रिय प्रचार प्रमुख कोमल सिंह ठाकुर सर प्रचार प्रमुख अजय यादव को दायित्व सौंपा गया प्रखंड के अंतर्गत 16 मंडल जिसमें तखतपुर मोर्च बेलपान घुट्कु सकर्रा जरौंधा कोड़ापुरी मोढे सकरी तथा बरेला मंडल शामिल है। साथ ही जूनापारा, जोकि, काठा कोनी सिंघनपूरी, परसदा, गनियारी की भी मंडल समिति एवं बैठकों के दायित्व एवं तारीखों पर चर्चा करके बैठक निश्चित की गई। इस बैठक में बड़ी संख्या में संपूर्ण खंड से लोग मौजूद थे तथा बहुत ही उत्साह के साथ इस राम काज को संपूर्ण करने का प्रण लिया तथा तखतपुर खंड को सर्वश्रेष्ठ खंड इस राम काज में शामिल करके दिखाने का प्रण किया गया।
Post Views: 1,670