बेलगम (कर्नाटक) में आयोजित सी बी एस ई नेशनल स्केटिंग प्रतियोगिता 27 नवंबर से 30 नवंबर 2019 तक चली। बिलासपुर शहर के फ्यूजन क्लब के पुनित माड़ेवार ने अंडर 14 कैटेगरी में 300 मीटर टाइम ट्रायल में स्वर्ण पदक एवं 500 मीटर रेस में रजत पदक जीता।नैवेद्य पाण्डेय,मिफजल देखमुख,वेदांशी अग्रवाल ने भी प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन किए।इसका श्रेय फ्यूजन क्लब के कोच ए फ्रैंकलिन एवं सहायक कोच तुमुल चौबे जाता है।
सी बी एस ई नेशनल स्केटिंग प्रतियोगिता में पुनीत माड़ेवार ने जीता स्वर्ण पदक
