बिलासपुर । जिला अधिवक्ता संघ बिलासपुर द्वारा मंगलवार दोपहर को अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर नेहरू चौक पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन के बाद जिला अधिवक्ता संघ के अधिवक्ताओं द्वारा कलेक्टर को अपने 10 सूत्रीय मांगों वाला ज्ञापन सौंपा।
अधिवक्ताओं ने बताया किे आज पूरे भारत के अधिवक्ता हड़ताल पर हैं। अगर मांगें पूरी नहीं हुई, तो आगामी दिनों में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे। अधिवक्ताओं द्वारा 10 सूत्रीय मांगों को लेकर 12 फरवरी को प्रधानमंत्री के नाम पर बने ज्ञापन को कलेक्टर को सौंपा गया।
आपको बता दें कि 2 फरवरी को भारतीय विधि की परिषद बैठक ली गई थी, जिसमें 10 सूत्रीय मांगों को लेकर चर्चा की गई।
जानिए क्या है इनकी 10 सूत्रीय मांग :
◆ अधिवक्ताओं एवं परिवार के लिए 20 लाख का बीमा
◆ अधिवक्ताओं के लिए भारत व विदेशों के सर्वश्रेष्ठ अस्पतालों में मुफ्त चिकित्सा सुविधा हेतु स्पेशल कार्ड
◆ शुरुआत में जुड़ने वाले अधिवक्ताओं को 5 से 10 हजार रुपए प्रतिमाह
◆ वृद्ध निर्धन अधिवक्ताओं के निधन पर 50 हजार रुपए प्रतिमाह फैमिली पेंशन
◆ अधिवक्ता संघ हेतु भवन,निवास, बैठक व्यवस्था तथा लाइब्रेरी की सुविधा
◆ महिला अधिवक्ताओं के लिए अलग से शौचालय व्यवस्था
◆ ब्याजमुक्त होम लोन, लाइब्रेरी लोन, वाहन लोन
◆ सस्ते मूल्य पर गृह निर्माण की व्यवस्था
◆ शुरुआत में जुड़ने वाले अधिवक्ताओं को 5 से 10 हजार रुपए प्रतिमाह
◆ यदि किसी कारणवश दुर्घटना, हत्या या किसी बीमारी से 65 वर्ष के उम्र की आयु में अधिवक्ता की मृत्यु हो जाने पर 50 लाख रुपए अनुदान राशि परिवार को दिया जाए ।