राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निर्माण समिति ज़िला बिलासपुर के द्वारा तिलक नगर स्तिथ राम मंदिर में बड़ी समर्पण निधि कार्यक्रम संपन्न हुआ

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निर्माण समिति ज़िला बिलासपुर के द्वारा तिलक नगर स्तिथ राम मंदिर में बड़ी समर्पण निधि कार्यक्रम दिनांक 15 जनवरी सुबह 11 बजे किया गया है जिसमें सुधांशु पटनायक जी विस्व हिंदू परिषद केंद्रीय कार्यसमिति संघटन मंत्री दिल्ली उपस्थित हुए और उन्होंने बताया की 4 लाख गाँवों तक विहिप के कार्यकर्ता पहुँचेंगे और एक व्यक्ति घर घर में राम लला के मंदिर के लिए समर्पण निधि एकत्र करेंगे । कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्री राम की आरती के साथ सम्पन्न हुई समर्पण निधि में
समर्पण निधि कार्यक्रम में सहर के गणमान्य लोग उपस्थित हुए नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कोशिक ,सांसद अरुण साव ,पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल , महापौर रामशरण यादव ,पूर्व महिला आयोग हर्षिता पांडेय , मस्तुरी विधायक कृष्णमूर्ति बाँधी , बेलतरा विधायक रजनीश सिंह , संसदीय सचिव रस्मी सिंह , राधे भूत , डॉक्टर विनोद तिवारी ,डॉक्टर श्री कांत गिरी , डॉक्टर पल्लवी गिरी , डॉक्टर पवन अग्रवाल , डॉक्टर ओम् मखीजा , डॉक्टर ललित मखीजा , नानक राम जी , बेनी गुप्ता , राजीव शर्मा , दीपक ,राजेश सिंह , संजय गुप्ता , प्रदीप शर्मा , बालचंद जयसवाल जी , उचित सूद , मनीष मोटवानी , विंकु भाटिया , अनमोल झा , आशीष खंडेलवाल ,सौमित्र , राजू ख़ुशलानी , पद्मा दुबे , उमेश दुबे ने अपनी समर्पण राशी दान पात्र में दिए . समिति के सदस्यों ने शहर के गणमान्य नागरिकों से अनुरोध किया है जो भी चेक के माध्यम से राशी समर्पित करने के इच्छुक हैं वे आज राम मंदिर में कर सकते है
विशेष
अरुण जलताड़े की पुत्री 10 वर्षीय रूपल जलताड़े अपनी गुल्लक भेंट समर्पण किया
अभिन्न श्रीवास्तव 18 वर्ष ने अपने जीवन की पहली चेक 51,000 ₹ राशी श्री राम जी को समर्पित किया
श्री रेणुका भजनी मंडल द्वारा 25000 की राशि आपस में एकत्रित करके उन्होंने समर्पित की।

संदीप गुप्ता
ज़िला संयोजक
राम मंदिर निधि समर्पण समिति
ज़िला बिलासपुर
मो 9179000890

Related posts

Leave a Comment