बिलासपुर । बिलासपुर शहर का अपना रेडियो स्टेशन रेडियो ऑरेंज 91.9 एफएम अपने शहर में पहली बार लाया है ऑरेंज क्लब वुमनिया । इसके तहत आरजे दादी कॉन्टेस्ट कराया जाएगा। अगर आपकी दादी के पास भी कोई हुनर है तो आप इस कॉन्टेस्ट में अपनी दादी का रजिस्ट्रेशन करवा कर भाग ले सकते हैं ।
आपको बता दें कि इस कॉन्टेस्ट के ऑडिशन 2 दिन होंगे यानि 3 मार्च और 5 मार्च को । ऑडिशन दिलाने के लिए आप ले आइए अपनी दादी को होटल डाउन टाउन, सीपत रोड ,राजकिशोर नगर को शाम 4:00 बजे। इस ऑडिशन के बाद महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को इसका फाइनल राउंड होगा ।
यह कॉन्टेस्ट शहर की दादी और नानी को उनकी एक खुद की नई पहचान दिलाएगा। आपको बता दें कि रेडियो ऑरेंज 91.9 एफएम के इस कांटेस्ट में दादियां बढ़-चढ़कर कर हिस्सा ले रही है। इसे आप देख सकते हैं रेडीयो ऑरेंज के सोशल मीडिया पर और सुन सकते हैं रेडियो ऑरेंज 91.9 के सभी आरजे के शो पर ।
● आप सुन सकते हैं रेडियो ऑरेंज 91.9fm के RJ के इस शो में
◆ सुबह 7:00 से 11:00 आरजे श्वेता के साथ “ये बिलासपुर मेरी जान” में
◆ सुबह 11:00 से दोपहर 2:00 बजे आरजे प्रीति के साथ “ओ वोमानिया” में
◆ दोपहर 2:00 से शाम 5:00 बजे आरजे अंकित के साथ “फिल्लम विल्लम” में
◆ शाम 5:00 से रात 9 बजे आरजे भारती के साथ “शाम शानदार” में
◆ रात 9:00 से 12:00 आरजे शाहनवाज के साथ “रात बाकी बात बाकी” में
◆ रविवार सुबह 8:00 से 11:00 बजे आरजे शिवम के साथ “छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया” में
◆ रविवार दोपहर 1:00 से 3:00 बजे आरजे फिजा के साथ “जिंदगी कुछ खट्टी कुछ मीठी” में
3 मार्च को रेडियो पर आप सुनेंगे हेमेंद्र गोस्वामी को जो की कांग्रेस कमेटी लोकसभा क्षेत्र बिलासपुर के सचिव हैं,और इस आयोजन के अतिथि है ।
शहर और आसपास के क्षेत्र के सभी दादी-नानी इस प्रतियोगिता में निःशुल्क हिस्सा ले सकती हैं। भाग लेने वाली सभी महिलाओं के लिए आयोजन कर्ता की तरफ से विशेष उपहार दिया जाएगा और विजेता दादी को RJ’S के साथ रेडियो पर अपना शो करने का मौका मिलेगा। इस कॉन्टेस्ट में अपनी दादी को हिस्सा बनाने के लिए जल्दी से रजिस्ट्रेशन करवाएं और इसका ज्यादा से ज्यादा फायदा उठायें।
ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन
आरजे दादी के ऑडिशन पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कॉल या व्हाट्सएप करें +91-8770077490 या +91-7354577086 पर।
अधिक जानकारी के लिए पहुँचिये ऑफिस जो कि रामा मैग्नेटो मॉल 4th फ्लोर, ऑफिस नंबर 407 दीनदयाल उपाध्याय चौक श्रीकांत वर्मा मार्ग बिलासपुर में है । स्टूडियो का नंबर है 0712-668 8911 .