ओवैसी की ललकार ;अगर 56 इंच का सीना है तो राम मंदिर मामले पर अध्यादेश क्यों नहीं लाती सरकार?

नई दिल्ली – अयोध्या रामजन्मभूमि विवाद मामले पर राजनीति अपने चरम पर है। सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई को जनवरी 2019 तक स्थगित कर दिया है। हालांकि, कोर्ट के इस फैसले के बाद AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और भाजपा नेता गिरिराज सिंह के बयान की हर तरफ चर्चा हो रही है। ओवैसी ने तो सरकार को चुनौती देते हुए कहा है कि राम मंदिर मामले पर केंद्र अध्यादेश क्यों नहीं लाती?

AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अयोध्या मामले को लेकर केंद्र सरकार और भाजपा का घेराव किया है। ओवैसी ने पीएम मोदी का नाम लिए बगैर कहा है कि अगर 56 इंच का सीना है तो राम मंदिर मामले पर अध्यादेश क्यों नहीं लाती सरकार। उन्होंने कहा कि अध्यादेश के नाम पर किसको डराया जा रहा है। वहीं, भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर तंज कसते हुए ओवैसी ने कहा कि पीएम मोदी कोर्ट में गिरिराज सिंह को खड़ा कर दें।

Related posts

Leave a Comment