मनरेगा से ग्रामीणों की रोजगार उप्लब्ध कराना मेरी प्राथमिकता-अंकित
बिलासपुर :- बुधवार को विकासखंड बिल्हा के ग्राम पंचायत पेंडरवा, लगरा और खैरा आदि में रोजगार गारंटी योजना से सम्बंधित निर्माण कार्यो की समीक्षा जिला पंचायत के सभापति व युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अंकित गौरहा ने ग्रामीणो से रूबरू होकर मजदूरों को हो रही समस्याओं से अवगत होकर उनका निराकरण करते हुये, मास्क वितरण कर कोरोना वायरस को लेकर ग्रामीणों को जागरुक किया।
बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के इन सभी पंचायतों में जिला पंचायत के स्वास्थ एवं परिवार कल्याण विभाग के सभापति अंकित गौरहा ने रोजगार गारंटी योजना के अन्तर्गत चल रहे निर्माण कार्य में कार्यरत मजदूरों से मिलकर उनकी जॉब कार्ड व भुगतान सम्बंधी समस्याओं का निराकरण हेतु लगातार प्रयास कर रहें हैं।इस सम्बंध मे उन्होनें चर्चा के दौरान बताया की लाकडाउन के कारण गाँव से आकर शहरी क्षेत्र में कार्य करने वाले मजदूरो के साथ ही स्थानिय ग्रमीण भी अभी बेरोजगार है और रोजगार गारंटी योजना के कार्यो से गाँव के विकास में उनकी सहभागिता के साथ ही उन्हें रोजगार भी मिल जाता है इसलिये ऐसी विषम परिस्थिति में मजदूरों को रोजगार व उनका अधिकार दिलाना ही मेरी प्रथम प्राथमिकता हैं और उन्हें मास्क का वितरण कर कोरोना वायरस के प्रति जागरुक व सतर्क रखने का भी प्रयास कर रहा हु।
इस दौरान वीरेंद्र गौरहा,सचिन धिवर,पेंडरवा सरपंच ऊमेश श्रीवास,लगरा सरपंच गीता शत्रुहन साहू,खैरा सरपंच लक्ष्मी नारायण गोहली,उपसरपंच पवन धिवर, पिंटु तिवारी, प्रकाश केवट, मुखिराम बिरजे,राजकुमार श्रीवास,कृष्ण कुमार यादव, गोलु धुरी, कृष्णगिरि गोस्वामी, रमेश पटेल, सूर्यकांत धिवर,जनकराम धीवर, शमशुदिन खान,शेख शब्बीर खान,बाबा खान, रामप्रकाश कश्यप, जतिन धीवर, प्रदीप श्रीवास,भागवत धिवर, रोहित केवट, लाला यादव,राजकुमार साहू ,फिरतू राम ध्रुव,जनपद सदस्य, रामलाल पटेल आदि उपस्थित रहे,