रायपुर। चांपा यार्ड में एक मालगाडी दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण कुछ ट्रेनों की आवाजाही पर इसका असर पड़ा है। आज इस दुर्घटनाग्रस्त के कारण कुछ ट्रेनें रद्द रहेंगी और कुछ ट्रेनों को उनके निश्चित समय से घंटों विलंब से चलाई जाएगी ।
आज प्रभावित होने वाली ट्रेनें…
आज प्रभावित होने वाली ट्रेनें उनमें गेवरारोड से चलने वाली 58203 गेवरारोड-रायपुर पैसेंजर को बिलासपुर और गेवरारोड के बीच रदद् रहेगी। गाडी संख्या 68745 और 68746 गेवरारोड-रायपुर-गेवरारोड मेमू रदद् भी रहेगी।
इसके अलावा रायपुर से चलने वाली गाडी संख्या 18801 रायपुर-कोरबा हसदेव एक्सप्रेस को रायपुर से 05 घण्टे देरी से रवाना किया जाएगा। साथ ही साथ गाड़ी संख्या 58118 और 58117 गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया पैसेंजर को बिलासपुर -झारसुगुड़ा-बिलासपुर के बीच रदद् कर दिया गया है। गाड़ी नंबर 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस को झारसुगुड़ा और रायगढ़ के बीच पैसेंजर बनकर चलेगी। तो वहीं गाड़ी संख्या 68731 और 68732 गेवरारोड-बिलासपुर-गेवरारोड मेमू रदद् कर दी गई है। इसके अलावा गाड़ी नंबर 68738 और 68737 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू और गाड़ी संख्या 58214 बिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर रदद् रहेगी।