बिलासपुर -सर्व समभाव पार्टी के प्रमुख और बॉलीवुड सुपरस्टार राजपाल यादव ने छत्तीसगढ़ बिलासपुर के लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान में आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब तक जिन पार्टियों ने इस देश की सेवा में अपना सर्वस्व समर्पण किया है उनका चरण वंदन करता हूं, लेकिन आज से छत्तीसगढ़ की सेवा में,छत्तीसगढ़ के लिए क्या बेहतर हो सकता है ? उसकी सहभागिता अपनी पार्टी के माध्यम से सुनिश्चित करना चाहता हूं |
हमें किसी पद की लालसा नहीं है
हमें किसी पद की लालसा नहीं है अगर किसी पद की जरूरत होती तो फिर हमारे पास पार्टी नहीं होती और इतना बड़ा कद नहीं होता आप सबको मिलकर वह कद पैदा करना हैं कि हम सत्ता में आकर लोगों की सेवा कर सके | पिछले 5 साल से जो सरकार हैं वह कहती है कि पिछली सरकार ने गलत किया और जो पिछली सरकार थी वह कहती है कि यह सरकार चौपट है या भ्रष्ट है ,हम थे तो बहुत अच्छा कार्य चल रहा था देश की विडंबना यही है कोई जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं |
एक बड़ा वर्ग संसाधनों की कमी से जूझ रहा है
हमारे देश का एक बड़ा वर्ग संसाधनों की कमी से जूझ रहा है देश के खिलाड़ी युवाओं को संसाधन नहीं मिल पा रहे हैं इसलिए आज सर्व समभाव की भावना से भारत और छत्तीसगढ़ के पुनर्निर्माण की आवश्यकता है |भारत भले छाती ठोक कर कहले की हम विश्व गुरु बनने वाले हैं लेकिन जब बाहर निकलो तो पता चलता है कि हम क्या स्थान रखते हैं , चेले का या गुरु का ? चेले का ही स्थान रखते हैं लोग कहते हैं कि रुक जाओ थोड़ी देर में गुरुजी से मिलवा देंगे |अब चिंतन का समय आ चुका है|