विदेश राज्यमंत्री एमजे अकबर ने महिला पत्रकारों के यौन शोषण के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी

विदेश राज्यमंत्री एमजे अकबर ने महिला पत्रकारों के यौन शोषण के आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है. रविवार को दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने इन आरोपों का खंडन किया है. एमजे अकबर ने सफाई देते हुए कहा है कि उनके ऊपर लगे आरोप गलत, मनगढ़ंत और आधारहीन हैं और इससे उनकी छवि को अपूर्णीय क्षति हुई है.

बिना साक्ष्य आरोप लगाना कुछ वर्गों के लिए एक वायरल बुखार बन गया है

रविवार को नाइजीरिया के दौरे से लौटे विदेश राज्यमंत्री ने कहा, ‘बिना साक्ष्य आरोप लगाना कुछ वर्गों के लिए एक वायरल बुखार बन गया है. जो कुछ भी मामला है, अब मैं लौट आया हूं, मेरे वकील इन सभी आधानहीन आरोपों को देखते हुए आगे की कार्रवाई करेंगे.’ अकबर ने सवाल करते हुए यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव के कुछ महीने पहले ही इस तरह का तूफान क्यों खड़ा किया गया है?

Related posts

Leave a Comment