बिलासपुर सी॰ए॰ शाखा द्वारा सी॰ए॰ दिवस पर आयोजित किए गए विभिन्न कार्यक्रम

बिलासपुर सी॰ए॰ शाखा द्वारा सी॰ए॰ दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम २५ वर्षों से सेवा प्रदान कर रहे चार्टर्ड accountant सी॰ए॰ कीर्ति कुमार सुतारिया, सी॰ए॰ सत्यकाम आर्या का सम्मान किया गया । इस साल चार्टर्ड accountant बने विशाल आहूजा, ऋषिका दत्ता व विभूति का स्वागत किया गया। इसी क्रम में २ जुलाई को व्यापार विहार सी॰ए॰ शाखा में कोविड १९ के उपचार हेतु नगर निगम बिलासपुर व स्वास्थ्य विभाग बिलासपुर के सहयोग से टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें शहर के १६० नागरिकों ने टीकाकरण का लाभ उठाया । इस कार्यक्रम में नगर निगम आयुक्त अजय त्रिपाठी जी उपस्थित रहे उन्होंने इसे एक सकारात्मक पहल बताई व लोगों को इस हेतु जागरुक करने हेतु आगे भी प्रयास करने व सहयोग करने का आश्वासन दिया ।
कार्यक्रम की दूसरी कड़ी में वृक्षारोपण के कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जो कि सीए बिलासपुर शाखा व द विज़्डम ट्री फ़ाउंडेशन के संयुक्त तत्वधान में प्रारम्भ हुआ । इसमें फ़ाउंडेशन की संस्थापक डाक्टर पलक जायसवाल जी चौकसे कालेज के डायरेक्टर आशीष जायसवाल जी उपस्थित हुए
उन्होंने १००० से अधिक पौधे लगाने व उसकी देखभाल करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बिलासपुर शाखा के सभी पूर्व अध्यक्ष सी॰ए॰ ओम मोदी जी के साथ वर्तमान अध्यक्ष सी॰ए॰ दिनेश अग्रवाल जी ,उपाध्यक्ष सी॰ए॰ विवेक अग्रवाल , विद्यार्थी शाखा के अध्यक्ष सी॰ए॰ सचेंद्र जैन जी , सचिव सी॰ए॰ अविनाश सिंह टुटेजा, कोषाध्यक्ष सी॰ए॰ मंगलेश पांडेय,आदि प्रयासरत है।
यह जानकरी हमें बिलासपुर शाखा के मीडिया प्रभारी सी॰ए॰ अमित शुक्ला ने दी ।

Related posts

Leave a Comment