भूपेश बघेल ने किसानों से कहा;बिना डर के अपना धान बेचें, कांग्रेस जो कहती है, वो करती है।

रायपुर-किसानों को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी चुनावी घोषणा में किसानों पर इस तरह डोरे डाले हैं कि अधिकांश किसान ज्यादा समर्थन के मूल्य के इंतजार में किसानों ने अपने धान को नई सरकार के आने तक बेचना बंद कर दिया है।

चुनाव के दौरान भी और चुनाव के बाद भी किसानों को यही उम्मीद है कि अगर नयी सरकार बनी तो वादे के अनुरूप उन्हें ज्यादा समर्थन मूल्य मिलेगा। लिहाजा अभी भी किसान अपने खलिहानों से खरीदी केंद्रों तक धान नहीं ले जा रहे हैं।

वहीं दूसरे तरफ भूपेश बघेल ने धान के समर्थन मूल्य को लेकर असमंजस में पड़े किसानों के लिए एक ट्वीट किया है। भूपेश बघेल ने लिखा है….

छत्तीसगढ़ के सभी किसानों से अपील है कि वे बिना डर के अपना धान बेचें और दूसरी फसल की तैयारी में जुट जाएं।

कांग्रेस पार्टी अपने वादे अनुसार सरकार बनते ही दस दिनों के अंदर किसानों का कर्जा माफ करेगी।

कांग्रेस जो कहती है, वो करती है।

जय जोहार
जय छत्तीसगढ़।

Related posts

Leave a Comment