बीजेपी में प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया शुरू; कार्यकर्ताओं द्वारा डलवाई जा रही हैं पर्चियां

रायपुर -छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. सभी राजनीतिक दल चुनाव जीतने के लिए हर तरीका अपना रहे हैं. पिछले कई साल से राज्य की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर वापसी की तैयारी में है.

बीजेपी में प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और जल्द ही उम्मीदवारों का ऐलान भी किया जाएगा. बताया जा रहा है कि बीजेपी ने इस बार उम्मीदवारों के चयन का नया तरीका अपनाया है, संगठन के अंदर ही कार्यकर्ताओं द्वारा पर्चियां डलवाई जा रही हैं और उम्मीदवारों का चयन किया जा रहा है.

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी की तरफ से वहां पर पर्यवेक्षक गए हुए हैं, जो इन पर्चियों की गिनती करेंगे जिसे वोट के तौर पर माना जाएगा. अब इन मतपेटियों को राज्य के बीजेपी कार्यालय में लाया गया है, जहां इनकी गिनती होगी.

गौरतलब है कि इस बार सरकार के खिलाफ एंटीइंकम्बेंसी की बात कही जा रही है. यही कारण है कि पार्टी उम्मीदवारों का चयन काफी सोच समझकर कर रही है. इसी बीच ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि जिन विधायकों के खिलाफ जनता में गुस्सा है, उनका टिकट भी काटा जा सकता है.

Related posts

Leave a Comment