राम मंदिर के निर्माण में VHP के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय का बड़ा किरदार है। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बिजनौर स्थित नगीना कस्बे के सरायमीर मोहल्ले के निवासी रामेश्वर प्रसाद बंसल और चंदौसी निवासी सावित्री देवी का विवाह हुआ। नवंबर 18, 1946 में माता सावित्री देवी ने 10 संतानों में द्वितीय चंपत राय जी को जन्म दिया।उनके पिता भी अपने शुरुआती दिनों से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े हुए थे। – वर्ष 1975,इँदिरा गाँधी द्वारा थोपे गए आपातकाल के समय बिजनौर के धामपुर स्थित,आर एस एम…