रायपुर- छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को जारी मतदान के बीच दोपहर तीन बजे तक राज्य की 72 सीटों पर 45.02 फीसदी मतदान हो चुका था। दोपहर ढाई बजे तक रायपुर उत्तर और दक्षिण की सीटों पर ग्रामीण और पश्चिम विधानसभा सीट की अपेक्षा धीमा मतदान दर्ज किया गया।
दोपहर ढाई बजे तक सारंगगढ़ में 50.76, खरसिया में 41.00, धरमजयगढ़ में 50.17% धरसींवा में 44.70, रायपुर ग्रामीण में 42.92, रायपुर पश्चिम में 47.13 उत्तर में 36.40 और दक्षिण विधानसभा सीट पर 39.70 मतदान हो चु्का था। जबकि गरियाबंद जिले की बात करें तो 2 बजे तक राजिम विधानसभा सीट पर 49, बिंद्रा नवागढ़ विधानसभा में 52 फीसदी रहा।
गरियाबंद जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मतदान प्रतिशत को देखें तो दो बजे तक आमामोरा में 60, औड़ मे 61 प्रतिशत वोटिंग हुई। जबकि पत्थलगांव विधानसभा में 50.8, कोरिया जिले के भरतपुर विधानसभा में 47.28, मनेन्द्रगढ़ 44, बैकुंठपुर 46.23, प्रतापपुर विधानसभा में 48, रामानुजगंज में 36, सामरी में 49, अंबिकापुर के विधानसभा लुंड्रा में 62, अम्बिकापुर में 55, सीतापुर में 59 फीसदी मतदान हुआ। वहीं महासमुंद जिले में दो बजे तक कुल 41 प्रतिशत मतदान हुआ, इसमें महासमुंद विधानसभा में 40.2, खल्लारी विधानसभा में 38.8, बसना विधानसभा में 44.6, सरायपाली विधानसभा में 39.9,
बिलासपुर/जिले के सातों विधानसभा में 3 बजे तक मतदान का प्रतिशत
बिलासपुर विधानसभा 46.29 %
बेलतरा विधानसभा 46%
मस्तूरी विधानसभा 45%
कोटा विधानसभा 42.5 %
बिल्हा विधानसभा 45.7%
मरवाही विधानसभा 43%
तखतपुर विधानसभा 44%
उधर अंबिकापुर में सिंगापुर से आए युवक ने भी मतदान किया। युवक ने बतौली में अपने परिजनों के साथ किया मतदान। बतौली निवासी सम्राट गुप्ता सिंगापुर में सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने लाईन में लगकर वोट डाला।