पीठासीन अधिकारी पर भाजपा के पक्ष में मतदान करवाने का आरोप ;जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए जांच के आदेश

मरवाही-मरवाही के बूथ क्रमांक 47 धनौली में मतदान दल के पीठासीन अधिकारी पर बीजेपी के पक्ष में मतदान करने का आरोप लगा है। जिसके बाद रिटर्निंग ऑफिसर से शिकायत के बाद पुलिस ने मतदान केन्द्र से पीठासीन अधिकारी कमल तिवारी को निर्वाचन कार्य से पृथक कर दिया है। । बता दें कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के पक्ष में मतदान करा रहे हैं।

शिकायतकर्ता ज्ञानेंद्र उपाध्याय ने आरोप लगाया है कि मतदान दल का एक कर्मचारी बुजुर्ग एवं अशिक्षित मतदाताओं से वोट के लिए एक नंबर का बटन दबाने के लिए बोल रहे थे। हालांकि आरोपी ने इस बात से इंकार किया है। आरोपी कर्मचारी का कहना है कि मैं दल विशेष के लिए कोई एप्रोच नहीं कर रहा था, बल्कि वोट देने के लिए वोटरों को समझा रहा था।

इस मामले को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी दयानंद ने बताया है कि मरवाही विधानसभा के सेमरा मतदान केंद्र में पीठासीन अधिकारी और धनोली मतदाता केंद्र में पी 3 कर्मचारी को शिकायत के बाद निर्वाचन प्रक्रिया से हटा दिया गया है और जांच के आदेश दिए गए हैं।

Related posts

Leave a Comment