नेशनल हेराल्ड केस में जेल जाएंगे राहुल और सोनिया-पात्रा

भोपाल-मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने भोपाल स्थित नेशनल हेराल्ड की बिल्डिंग के सामने प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘हमारे पास गांधी परिवार की सच्चाई सामने लाने के लिए पर्याप्त सबूत हैं. मध्यप्रदेश के लोगों को गांधी परिवार का असली चेहरा देखना चाहिए.’

संबित पात्रा ने कहा, ‘गांधी परिवार ने मध्य प्रदेश को लूटा, दशकों तक इस परिवार ने देश को लूटने का काम किया है. मेरे पीछे नेशनल हेराल्ड की इमारत है जोकि भ्रष्टाचार का एक स्मारक है. नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी दोनों ही 50,000 के मुचलके पर बाहर घूम रहें है. यह दोनों ही जेल से कुछ कदम दूर हैं.’

प्रेस कांफ्रेंस से पहले भोपाल के एमपीनगर स्थित नेशनल हेराल्ड की बिल्डिंग के सामने जमकर हंगामा हुआ. संबित पात्रा के पहुंचने से पहले कांग्रेस नेता जेपी धनोपिया ने जमकर हंगामा किया. उन्होंने बीजेपी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सड़क किनारे निजी जमीन पर प्रेसवार्ता कर रही है.

वहीं कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता शोभा ओझा ने भी आरोप लगाया कि बीजेपी की प्रेस कांफ्रेंस गैर कानूनी है. शोभा ओझा ने कहा कि हमने कलेक्टर से फोन पर इस मामले में बात की है. अगर यह गैर कानूनी तरीके से हुई होगी तो हम इसकी शिकायत करेंगे.

Related posts

Leave a Comment