पहले मतदान फिर जलपान …..

बिलासपुर-छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए सुबह 8 बजे से ही मतदान शुरू हो गया है। मतदान के लिए आम जनता ही नहीं बल्कि नेता और अधिकारी भी अपने परिवार सहित बूथ केंद्रों तक पहुंचकर अपने अधिकार का प्रयोग कर रहे है.

मतदान के दौरान के नज़ारा ऐसा भी दिखा जिसे लोग देखकर सराहना किए बिना नही रह सके.लोकतंत्र के इस त्योहार में सरकंडा निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक कृष्णकुमार शुक्ला पैर में फ्रैक्चर होने के बावजूद दर्द को दरकिनार करते हुए मतदान करने पहुंचे. मतदान के महत्व को बताते हुए उन्होंने कहा –

“सबसे बड़ा दान मतदान है. यह देश के लिए हमारा कर्तव्य मानता हूं और अगर शिक्षित वर्ग ही मतदान नहीं करेगा तो वह दूसरों को क्या शिक्षा देगा? मतदान से बड़ी सेवा देश के लिए कोई सेवा हो भी नहीं सकता है. देश की सेवा तभी हो सकती है जब नागरिक मतदान करेगा और सही व्यक्ति का चुनाव कर उसे प्रतिनिधित्व सौंपेगा. सरकार की तरफ से व्हीलचेयर की जो सेवा उपलब्ध कराई गई है उसके लिए धन्यवाद देता हूं. मतदान पहले जलपान बाद में …”

Related posts

Leave a Comment