पुलवामा हमला: आतंकी हमले के बाद भारत ने अटारी-वाघा सीमा से माल का आयात किया बंद

नई दिल्ली । पुलवामा में आतंकी हमले के बाद भारत ने अब अटारी-वाघा सीमा से माल का आयात बंद कर दिया गया है।

व्यापारी राजदीप उप्पल ने बताया है कि सभी व्यापारी संगठन सरकार के निर्णय का समर्थन करते हैं। हालांकि, हम यह जानकर हैरान हैं कि कश्मीर का व्यापार मार्ग अब भी खुला है। इस पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की जरूरत है।

14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ जवानों के शहीद होने के बाद से भारत ने पहले ही पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन(एमएफएन) का दर्जा छीन लिया है। नहीं तो अब तक इस कटेगरी में शामिल होने के कारण पाकिस्तान को भारत से व्यापार में तमाम तरह की सहूलियतें मिलतीं थीं।

Related posts

Leave a Comment