प्रदेश में सरकार एसआईटी की सरकार बन गई है : धरमलाल कौशिक

बिलासपुर । आज प्रेस क्लब में हमर पहुना कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ भाजपा अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक पहुंचे । पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अभी जो प्रदेश में सरकार है वह एसआईटी की सरकार बन गई है ।

छत्तीसगढ़ भाजपा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए इसे एसआईटी की सरकार करार दिया है।

उन्होंने कहा कि अंतागढ़ टेप मामले मे जब हमारी सरकार थी तब यही कांग्रेस पार्टी के लोग सीबीआई जांच की मांग करते रहे, पर अब खुद सत्ता में काबिज होने के बावजूद सीबीआई ​से जांच करवाने से परहेज कर रहे हैं।

धरमलाल कौशिक ने प्रदेश सरकार पर किसानों की कर्जमाफी को ​लेकर आरोप लगाया कि सहकारी बैंकों के अलावा दूसरी राष्टीकृत बैंकों से किसानों ने कर्ज लिया था पर सरकार उनके कर्ज माफ नहीं कर रही है।उन्होंने कहा कि यह सरकार की वादाखिलाफी और किसानों के साथ धोखा है।

उन्होंने प्रदेश में नया भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व ने इस पर लगातार विचार मंथ​न किया है और जल्द ही नये नाम की घोषणा हो जाएगी।

Related posts

Leave a Comment