सिंधी समाज के बाद अब सिक्ख समाज नाराज,पंजाबी सिक्ख समाज को प्रतिनिधित्व दिए जाने की रखी मांग

बिलासपुर -आज पंजाबी सिक्ख समाज बिलासपुर के विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि मंडल ने विधानसभा चुनाव 2018 के लिए पंजाबी सिक्ख समाज को प्रतिनिधित्व दिए जाने की मांग प्रमुखता से रखी | समाज के प्रतिनिधि मंडल ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री  डॉ रमन सिंह  को बिलासपुर के नगर विधायक व छत्तीसगढ़ शासन मंत्री  अमर अग्रवाल  के माध्यम से यह मांग रखी कि छत्तीसगढ़ के पंजाबी सिख समाज को भाजपा के द्वारा पूर्व में भी प्रतिनिधित्व दिया गया था क्योंकि पंजाबी सिक्ख समाज सदैव ही भाजपा की विचारधारा के साथ मिलकर चलता रहा है एवं समाज को भी प्रतिनिधित्व मिलता रहा है |

विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि मंडल ने कहा अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं

प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि विधानसभा 2018 के चुनाव में समाज को प्रतिनिधित्व नहीं दिए जाने पर अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं |बिलासपुर के सभी गुरुद्वारों का प्रतिनिधि मंडल एवं समाज के विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि मंडल ने अपनी मांग पुरजोर तरीके से रखी है, और यह मांग की है कि बची हुई सीटों में   समाज को प्रतिनिधितत्व दिया जाए| समाज की ओर से गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष अमरजीत सिंह  दुआ ,जोगेंदर सिंह गंभीर , तविंदरपाल सिंह अरोरा, परमजीत  सिंह सलूजा, जगमोहन सिंह अरोरा, छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज के बिलासपुर जोन प्रमुख चरनजीत सिंह गंभीर ,पंजाबी युवा समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह छाबड़ा, राजविंदर सिंह गंभीर, गुरुदीप सिंह अजमानी ,अमरजीत सिंह टुटेजा ,जगजीत सिंह गंभीर, जसपाल सिंह छाबड़ा ,नवदीप सिंह अरोरा ,बलजीत सिंह, जतिनपाल सिंह गंभीर, इंद्रजीत सिंह , महेंद्र सिंह छाबड़ा ,दिलबाग सिंह आदि उपस्थित रहे |

Related posts

Leave a Comment