मानवेंद्र सिंह का भाजपा पर वार ; जसवंत सिंह के अपमान का बदला लेगी जनता

राजस्थान -पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह ने कांग्रेस में शामिल होते ही भाजपा पर हमले करना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि मौजूदा भाजपा अटल बिहारी वाजपेयी के संस्कारों से दूर जा चुकी है. वहीं, आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव पर बात करते हुए आज मानवेंद्र सिंह ने कहा कि इन चुनावों में राजस्थान की जनता उनके पिता व पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के ‘अपमान’ का बदला लेगी. इसके अलावा मानवेंद्र सिंह ने राहुल गांधी पर भरोसा जताते हुए कहा कि देश का नेतृत्व करने के लिए किसी भी नेता में मानवता होना जरूरी है और कांग्रेस अध्यक्ष में ‘मानवता का भंडार’ है.

पीटीआई से बातचीत में मानवेंद्र ने कहा, ‘मेरे लिए भाजपा छोड़ना आसान नहीं था क्योंकि वह मेरा परिवार था. लेकिन जब परिवार में नहीं सुनी गई और मित्र (राहुल गांधी) ने सुना तो मैंने यह कदम उठाया.’ यह पूछे जाने पर कि क्या राहुल गांधी से उनकी किसी पद को लेकर बात हुई है तो मानवेंद्र ने कहा, ‘राहुल गांधी से मुलाकात के दौरान पार्टी में किसी पद या जिम्मेदारी को लेकर कोई बात नहीं हुई. लेकिन अगर कोई जिम्मेदरी दी जाती है तो मैं उससे इनकार नहीं करूंगा.’

Related posts

Leave a Comment