मेगा ब्लॉक के कारण 25 एवं 26 नवम्बर को कई गाड़ियां रहेंगी रद्द

बिलासपुर-दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-रायपुर और दुर्ग-गोंदिया-कलमना रेल लाइन पर कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा । इस रेल खंडों के बीच में डाउन रेल लाइन पर मशीन के द्वारा आवश्यक रखरखाव का कार्य किया जाना है जिसके कारण 25 एवं 26 नवम्बर को कई गाड़ियां रद्द रहेंगी तो कई गाड़ियों को पुनर्निर्धारित समय पर विलंब से रवाना की जायेगी ।

यह ट्रेनें रहेंगी रद्द

1. 25 नवंबर को बिलासपुर से छूटने वाली 68727 बिलासपुर-रायपुर मेमू

2. 25 नवंबर को रायपुर से छूटने वाली 68729 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू

3. 26 नवंबर को डोंगरगढ़ से छूटने वाली 68730 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू

पुनर्निर्धारित समय पर चलेगी ये ट्रेनें

24 नवंबर को विलंब से चलने वाली ट्रेनें

1. 24 नवंबर से 23 जनवरी 2019 तक प्रत्येक बुधवार को 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस भोपाल से 5 घंटे विलंब से छूटेगी ।

2. 24 नवंबर को चिरमिरी से छूटने वाली 51755 चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर 1 घंटे 30 मिनट की देरी से रवाना होगी ।

3. 24 नवम्बर को भगत की कोठी से छूटने वाली 18754 भगत की कोठी-विशाखापटनम एक्सप्रेस भी 4 घंटे विलंब से रवाना होगी ।

4. 24 नवंबर को अंबिकापुर से छूटने वाली 11266 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस 1 घंटे देरी से रवाना होगी ।

5. 24 नवंबर को पेंड्रा रोड से छूटने वाली 68739 पेंड्रा रोड-बिलासपुर मेमू 30 मिनट देरी से छूटेगी ।

6. 24 नवंबर से 23 जनवरी तक प्रत्येक मंगलवार को 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस भुज से 4 घंटे 30 मिनट की देरी से रवाना होगी ।

7. 24 नवंबर को बिलासपुर से छूटने वाली 68740 बिलासपुर-पेंड्रा रोड मेमू अपने निर्धारित समय से 1 घंटे की देरी से रवाना होगी ।

25 नवंबर को देरी से चलने वाली ट्रेनें

1. 25 नवंबर को गेवरा रोड से छूटने वाली 18239 गेवरारोड-इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस को गेवरारोड से 3 घंटे विलंब से रवाना होगी ।

2. 25 नवंबर को रायपुर से छूटने वाली 68725 रायपुर-दुर्ग मेमू रायपुर से 5 घंटे विलंब से रवाना होगी ।

3. 25 नवंबर को टाटानगर से छूटने वाली 58111 टाटानगर-इतवारी पैसेंजर टाटानगर से 4 घंटे विलंब से रवाना होगी ।

4. 26 नवंबर को इतवारी से छूटने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस इतवारी से 2 घंटे विलंब से रवाना होगी ।

Related posts

Leave a Comment