‘मोदी-आंकड़ों से छेड़छाड़ के मास्टर हैं.’-राहुल गाँधी

नई दिल्ली -पिछले वर्षों के जीडीपी आंकड़ों में राजग सरकार के संशोधन करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि वह आंकड़ों से छेड़छाड़ के मास्टर हैं.

राहुल ने शनिवार को ट्वीट में लिखा

राहुल ने शनिवार को ट्वीट में लिखा, ‘मोदी-आंकड़ों से छेड़छाड़ के मास्टर हैं.’ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री अरुण जेटली और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तस्वीर भी टैग की और लिखा कि मोदी सरकार ने संप्रग काल की वृद्धि दर घटाई.

गौरतलब है कि सरकार ने पूर्ववर्ती कांग्रेस नीत संप्रग सरकार के दौरान देश की आर्थिक वृद्धि दर को बुधवार को घटा कर कम कर दिया था. इसके बाद बयानबाजी का दौर शुरु हुआ था और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे ‘भद्दा मजाक’ बताया था. आंकड़े जारी करने में नीति आयोग की भूमिका को लेकर भी सवाल उठे थे. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इन अारोपों को गलत बताते हुए कहा था कि कांग्रेस ने जीडीपी निर्धारित करने की इस तरीके की पहले तारीफ की थी और अब विरोध कर रही है.

Related posts

Leave a Comment