रायपुर । छत्तीसगढ़ में मौसम ने अचानक ही अपना रुख बदल लिया है । मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के उत्तरी क्षेत्र में अगले 24 घंटे तक भारी बारिश होने की संभावना है । इसको लेकर मौसम विभाग ने प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया है । वहीं आज दिन भर ठंडी हवा चलने के आसार हैं ।
आज सुबह का साइक्लोनिक सर्कुलेशन समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर तक फैला हुआ है ।
आपको बता दे की गुरुवार शाम को छत्तीसगढ़ सीमा से लगे अमरकंटक और आस पास के क्षेत्रों में भारी बारिश के साथ साथ ओले भी गिरे हैं । इसी का असर अब छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल रहा है । इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है ।