राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता के
समापन समारोह में अतिथि के रूप में शामिल हुईं
श्रध्देय महोदय स्टैर्स एम्पावरिंग नैशनल स्पोर्ट्स प्रोमोसन ओर्गनइजेशन उक्त संस्था “युवा कार्यक्रम एवं
भारतीय खेल मंत्रालय” द्वारा मान्यता प्राप्त हैं | उक्त संस्था के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता का आयोजन 15,16,17
अप्रैल को इंदिरा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय इंडोर स्टेडियम, नई दिल्ली में आयोजित होना हैं | उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु छत्तीसगढ़
राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता का आयोजन 1 से 2 अप्रैल तक होली क्रॉस सीनियर सेकेंडरी स्कूल लालखदान जिला बिलासपुर में आयोजित किया गया है जिसमे छत्तीसगढ़ राज्य भर से 600 खिलाडी प्रतिभागी के रूप में इस प्रतियोगिता में समलित हुए