मोदी सरकार की कूटनीति के चलते आज डीजल, पेट्रोल के मूल्यों में हुई बेहाताशा वृद्धि
जांजगीर। कांग्रेस अनुसूचित जाति महिला विंग प्रदेश अध्यक्ष शेषराज हरबंश ने बयान जारी कर केंद्र की मोदी सरकार को गरीब विरोधी सरकार बताया है। मोदी सरकार के कूटनीति के चलते आज डीजल, पेट्रोल के मूल्यों में बेहाताशा वृद्धि हुई है, जबकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत पिछले 15 वर्षों में सबसे कम है इसके बावजूद सरकार लगातार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाकर आम जनता को इस कोरोना काल में राहत देने की बजाय परेशान करने में लगी है। अनुसूचित जाति महिला विंग प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मोदी जी के शासन में कोरोना काल में जनता को आर्थिक चोट पहुंचाया गया है। कोरोना काल के 20 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज को मोदी का जमुला बताते हुए शेषराज हरबंश ने कहा कि बड़े पैकेज में छोटे लोगों को कुछ भी नहीं मिला है। भाजपा सरकार नाकाम साबित हो रही हैं। जिस प्रकार से डीजल के मनमाने दाम बढ़ाए गए हैं, उस हिसाब से हर क्षेत्र में महंगाई बढ़ेगी। बस, ट्रक, टैक्सी समेत अन्य अधिकतर वाहनों में डीजल की खपत अधिक होती है जिससे हर चीजों में महंगाई बढ़ना स्वाभाविक है।
आने वाले समय मे जनता देगी जवाब
कांग्रेस अनुसूचित जाति महिला विंग प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि जिस प्रकार मोदी सरकार मनमाने तरीके से काम कर रही है उसका जवाब आने वाले समय में भारत की जनता चुनाव में देगी। श्रीमती हरबंश ने कहा कि अच्छे दिन की आस लगाए बैठी जनता को आज बुरे दिन से जूझना पड़ रहा है।