रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को विधानसभा में घोषणा की कि रेत खदानों में अवैध खनन रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। पंचायतों को कोई नुकसान न हो, ऐसी व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि अवैध उत्खनन रोकने की व्यवस्था की जाएगी।
धरमजीत सिंह ने खदानों के लिए गैंगवार होने की आशंका जताते हुए कहा कि अरपा में ज्यादा खुदाई न हो, इसका भी ध्यान रखा जाए।
बीजेपी के शिवरतन शर्मा ने कहा कि पहले भूपेश बघेल ने कहा था कि सीएमडीसी को काम देने से रेत का रेट बढ़ेगा। उन्होंने रेत की दर तय करने की बात कही।
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि मॉनीटिरिंग की जाएगी और गड़बड़ी की जांच की जाएगी। कांग्रेस के धनेंद्र साहू ने कहा कि खदानों में सेमी मेकेनाइज के काम से मशीन से खुदाई की जा रही है।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि प्रदेश में अब रेत खदान के संचालन का जिम्मा पंचायत नहीं बल्कि सीएमडीसी के हवाले होगा।