श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास श्री राम जन्मभूमि के महासचिव श्री चंपत राय जी आज अल्पकालीन प्रवास में छत्तीसगढ़ रायपुर पधारे जहां पर बिलासपुर निधि समर्पण समिति द्वारा उनका स्वागत किया गया । साथ ही बिलासपुर में युद्ध स्तर पर चल रहे अभियान में राम भक्तों की अभूतपूर्व हिस्सेदारी की जानकारी दी गई। चंपत राय जी ने बिलासपुर में हो रहे उत्कृष्ट कार्य की सराहना की और बिलासपुर वासियों के द्वारा निर्मित भक्ति में माहौल की प्रशंसा भी की। श्री राय से मिलने वालों में बिलासपुर जिले के समिति अध्यक्ष डॉ ललित माखीजा, अभियान प्रमुख संदीप गुप्ता, आर्थिक टोली से अपूर्व श्रीवास्तव और प्रदीप पूरी शामिल थे। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री श्री विभूति भूषण पांडे तथा संगठन मंत्री श्री जितेंद्र वर्मा जी भी उपस्थित थे। संयोजक संदीप गुप्ता ने श्री चंपत राय जी को बताया कि बिलासपुर के इस अभूतपूर्व माहौल का श्रेय बिलासपुर में काम कर रही समस्त टोलियों को जाता है जो कि पूर्णकालिक समय दानी बनकर काम कर रहे हैं और अपनी निजी कार्यों को त्याग कर भी इस राम कार्य में लगे हुए हैं। समस्त बिलासपुर वासियों को उन्होंने शुभकामनाएं दी।
Related posts
-
बिलासपुर के सेंट्रल प्वाइंट होटल में बिलासपुर चेतना और विकास कार्यक्रम का आयोजन, शामिल हुई शहर की बड़ी हस्तियां
बिलासपुर के सेंट्रल पॉइंट इंटरनेशनल होटल में बालाजी फाउंडेशन द्वारा चेतना बिलासपुर और विकास कार्यक्रम का... -
बालाजी फाउंडेशन का व्याख्यान और सम्मान समारोह का आयोजन शुरू, शामिल होंगी बिलासपुर की बड़ी हस्तियां
होटल सेंट्रल पॉइंट इंटरनेशनल में चेतना और विकास समारोह का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें... -
बालाजी फाउंडेशन का व्याख्यान और सम्मान समारोह 5 को, देखिए यह होगा कार्यक्रम
बिलासपुर.बालाजी फाउंडेशन द्वारा 5 जनवरी को चेतना: बिलासपुर और विकास पर व्याख्यान और सम्मान समारोह का...