सागर -मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 में प्रचार करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी आज सागर पहुंचे. इस दौरान राहुल गांधी ने मोदी सरकार और शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला. राहुल ने कहा, अब समय आ गया है कि 10 साल से खराब तवे की तरह शिवराज सरकार को सत्ता से बाहर किया जाए. राहुल गांधी ने कहा कि मैंने जब गलती से पनामा पेपर में शिवराज चौहान जी के बेटे का नाम लिया तो तुरंत मानहानि का मामला दर्ज करा दिया. लेकिन जब डंपर कांड, ई-टेंडरिंग में उनका नाम लिया तब मानहानि का मामला क्यों नहीं दर्ज कराया?
सरकार तवे जैसी खराब हो गई है
राहुल गांधी ने कहा, एक महिला ने हमारे कार्यकर्ता को कहा कि रसोई का तवा 10 साल में खराब हो जाता है, उसमें पकाई रोटी जल जाती है. इसी प्रकार शिवराज सिंह जी की सरकार तवे जैसी खराब हो गई है. अब हाथ से तवे को उठाकर बाहर फेंकना है. राहुल ने कहा कि पूरी दुनिया में तेल के दाम गिरते जा रहे हैं, लेकिन मध्य प्रदेश का युवा स्कूटर, बाइक में पेट्रोल भरवाता है तो उसकी जेब से पैसा निकलकर सीधे नीरव मोदी, विजय माल्या की जेब में चला जाता है.