बिलासपुर। आज सुबह 11 बजे छत्तीसगढ़ इंस्टीटयूट ऑफ मेडिकल साइंस (सिम्स) में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। जब आग लगी उस वक्त वार्ड में करीब 40 बच्चे भर्ती थे।
मिली जानकारी के अनुसार फायर एक्सटेंशन के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। शॉर्ट सर्किट की घटना जनरेटर के कनेक्शन में हुई थी। शॉर्ट सर्किट के बाद आग के धुआं आर्थोपेडिक पीडियाट्रिक वार्ड में भी भरने लगा।
मैन्यूल सिलेंडर से आग बूझाने की कोशिश की गई। लेकिन, आग काबू में नहीं आ रही थी। फिर, फायर ब्रिगेड को सूचना भेज गई। कुछ देर में फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है। घटना की खबर मिलने पर जिला और पुलिस प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंच गए हैं।