प्रदेश के यशस्वी नेता छ.ग.शासन के पूर्व मंत्री माननीय श्री अमर अग्रवाल जी के जन्म दिवस के अवसर पर जिला ओलंपिक संघ के द्वारा सत्य साईं हेल्प वे बालिका छात्रावास मे मुक बधिर बच्चियों को टी शर्ट का वितरण किया गया।एवं फल, बिस्किट ,चॉकलेट एवं मिठाई बाटकर अमर भैया के दीर्घायु एवं यशस्वी होने की कामना की।इस अवसर पर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष पंकज तिवारी, कोषाध्यक्ष रंगा नादम, संतोष दुबे, रोशन सिंह, रोहित मिश्रा, किशन सोनी, शत्रुघन पटेल, अमन सिंह, बिल्लु पटेल, मनीष परिहार सहित समर्थक उपस्थित थे।।