दंतेवाड़ा. विधानसभा सीट दंतेवाड़ा उपचुनाव में सोमवार को 60 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ। वोटिंग के यह आंकड़े और बढ़ेंगे, क्योंकि 30 से अधिक बूथों की जानकारी प्रशासन को मिलना बाकी है। जिले के 273 मतदान केंद्रों पर बिना किसी नक्सल वारदात के वोटिंग हुई। इसके साथ ही 9 उम्मीदवारों में कौन दंतेवाड़ा के लोगों का अगला विधायक होगा, इसका फैसला ईवीएम में कैद हो गया। कटेकल्याण: मतदान केंद्र से 200 मीटर दूरी पर हुआ आईईडी बरामद : 15 हजार जवानों की कड़ी चौकसी के बीच मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण हुआ। इलाके…