क्या है इसके पीछे की सच्चाई.. जानिए गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। वैसे तो बड़े अफसरों के अपने अधीनस्थ काम करने वाले कोई कर्मचारी खास होते है जिसके लिए वे कुछ भी कर बैठते हैं। लेकिन जब मामला उल्टा पड़ जाए तो बड़ी आसानी से पल्ला भी झाड़ लेते हैं। दरअसल गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में पदस्थ एक पुलिस अफसर के कारनामे से पल्ला झाड़ते हुए उन्हें जिले से रवानगी दे दी गई है। गौरेला थाने में पदस्थ टीआई अमित कुमार पाटले का प्रमोशन के साथ ट्रांसफर 1 महीने पहले ही दंतेवाड़ा जिला हो…
Day: May 24, 2020
श्रीराम केयर हॉस्पीटल मामले में प्रबंधन ने कहा की इस पुरे प्रकरण की निश्पक्ष जांच हो हम पुरा सहयोग करेंगे
परिजनों की मांग पर युवक्ति को अपोलो रेफर किया गया मरीज उम्र 18 वर्ष ग्राम निरतु थाना कोणी जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ जो दिनांक 18.05.20 को समय 03:40 दोपहर को हमारे अस्पताल में भर्ती हुई। मरीज के परिजनों द्वारा बताया गया की मरीज की हालत सुबह 7 बजे से चाय पिने के उपरांत बिगड़ना चालू हो गयी थी इसलिए उसे इलाज हेतु पहले CIMS एवं नारायणी अस्पताल बिलासपुर में ले जाया गया जहाँ पर मरीज की प्राथमिक उपचार कर उन्हें हायर सेण्टर रेफेर किया गया जिसके बाद मरीज परिजन उसे गंभीर…