जनरल एजेंसी एसोसिएशन ने बैठक आयोजित कर निर्णय लिया है की जो कंपनियां अपने डीलरशिप में बदलाव लाई हैं लेकिन पुराने डीलर के काफी सारे क्लेम पेंडिंग छोड़ दिए हैं,इस हेतु मुख्य रूप से कंपनियों का नाम सामने आया है जिससे काफी सदस्य का मामला काफी समय से लंबित कर रखा है सबसेनाम उसमें हिमालय कंपनी ,फिलिप्स कंपनी हिंदुस्तान लीवर ,पार्क ईवेन्यू कंपनी का नाम आया है लिमिटेड बैठक में निर्णय लिया गया है कि वर्तमान में कार्य कर रहे इस कंपनी के सभी डीलरों को संघ पत्र जारी करेगा…