हिंदुस्तान लीवर , हिमालया ,फ़िलिप्स ,पार्क ईवेन्यूकंपनी के ख़िलाफ़ लामबंद हुए जरनल एजेंसी एसोसियेशन

जनरल एजेंसी एसोसिएशन ने बैठक आयोजित कर निर्णय लिया है की जो
कंपनियां अपने डीलरशिप में बदलाव लाई हैं लेकिन पुराने डीलर के काफी सारे क्लेम पेंडिंग छोड़ दिए हैं,
इस हेतु मुख्य रूप से कंपनियों का नाम सामने आया है जिससे काफी सदस्य का मामला काफी समय से लंबित कर रखा है सबसे
नाम उसमें हिमालय कंपनी
,फिलिप्स कंपनी
हिंदुस्तान लीवर ,पार्क ईवेन्यू कंपनी का नाम आया है

लिमिटेड बैठक में निर्णय लिया गया है कि वर्तमान में कार्य कर रहे इस कंपनी के सभी डीलरों को संघ पत्र जारी करेगा और उन्हें तय समय सीमा 30 दिवस के भीतर पुराने डीलर के सभी क्लेम को सेटल करने की समय अवधि दी जाएगी, इसके बाद भी अगर उक्त कंपनियां अगर यह विवाद अथवा मामला समाप्त नहीं करती तो संघ अपने नियमानुसार उनके बहिष्कार की कार्रवाई करेगा ।
इसके साथ ही इन कंपनियों के विरुद्ध सड़क की लड़ाई लड़ने की जैसी आवश्यकता होगी वह लड़ी जाएगी किंतु संघ के सदस्य का नुकसान कतई बर्दाश्त नहीं होगा। यह कंपनियां अच्छे से समझे और बाकी अन्य कंपनी भी यह समझे कि अगर उसे डीलर बदलना है तो पुराने डीलर का सभी क्लेम तय समय सीमा में अदा करें अन्यथा उसके विरुद्ध भी कार्रवाई संघ अपने नियम अनुसार करेगा ।संघ के सचिव योगेन्द्र ओझा ने कहा की
संघ अपने सभी सदस्यों से भी है आशा करता है कि वह किसी भी कंपनी का काम अगर लेते हैं तो उससे यह सुनिश्चित कराएं कि वह तय सीमा में पुराने डीलर का सभी क्लेम समय सीमा के अंदर निपटारा करें, अन्यथा उसके विरुद्ध संघ कार्यवाही करेगा ।

Related posts

Leave a Comment