प्रेस वक्तव्य:बजरंग दल का देशव्यापी हनुमत शक्ति जागरण 9 मई को: मिलिंद परांडे नई दिल्ली। मई 7, 2023। बजरंग दल मंगलवार को देश भर में ‘कुमति निवार सुमति के संगी’ सामूहिक श्री हनुमान चालीसा के माध्यम से, हनुमत शक्ति का व्यापक जन जागरण कर, कांग्रेस सहित आतंकियो के पैरोकार अन्य संगठनों व देश विरोधी हिंदू द्रोही मानसिकता की सद्बुद्धि हेतु भगवान बजरंगबली का आह्वान करेगा। विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय महामंत्री श्री मिलिंद परांडे ने इसकी घोषणा करते हुए आज कहा है कि कर्नाटक कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र और…