उत्तरप्रदेश -भाजपा सांसद रवीन्द्र कुशवाहा ने अगले महीने शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिये कानून पारित हो जाने का दावा करते हुए कहा है कि इसके लिये केंंद्र की नरेंंद्र मोदी सरकार ने सत्र के दौरान अपने सभी सांसदों को दिल्ली से बाहर न जाने का हुक्म दिया है. सलेमपुर सीट से सांसद कुशवाहा ने शनिवार को बिल्थरा रोड इलाके में ‘कमल संदेश यात्रा’ के मौके पर एक सभा में कहा कि 11 दिसंबर को शुरू होने वाले संसद सत्र में राम मंदिर निर्माण का कानून पारित हो जायेगा.
उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने बीते 16 नवंंबर को ही अपने सभी सांसदों को ‘व्हिप’ जारी करते हुए संसद सत्र के दौरान दिल्ली से बाहर न जाने के निर्देश दिये हैं. कुशवाहा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने तय कर लिया है कि शीतकालीन सत्र में राम मंदिर निर्माण के लिये कानून पारित करा लिया जाय.