रायपुर-छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के 90 सीटों पर कुल 1257 उम्मीदवार मैदान में है. पहले चरण की 18 सीटों पर 12 नवंबर को मतदान हो चुके हैं बाकी 72 सीटों पर मंगलवार को यानी 20 नवंबर को वोटिंग होनी है. 12 फीसदी उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. जबकि 23 फीसदी प्रत्याशी करोड़पति हैं.
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की जारी रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ में कुल 1257 उम्मीदवारों में से145 पर यानी करीब 12 फीसदी प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. जबकि 98 ऐसे उम्मीदवार यानी 8 फीसदी पर बेहद गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.
एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश के विधानसभा चुनाव में 285 उम्मीदवार करोड़पति (23 प्रतिशत) हैं. जबकि प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 1.73 करोड़ रुपये है. प्रदेश में चुनाव लड़ने वालों में सबसे ज्यादा अमीर उम्मीदवार के तौर पर कांग्रेस के टीएस सिंहदेव हैं. वे अंबिकापुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उनके पास करीब 5 सौ करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है.
वहीं, प्रदेश में सबसे ज्यादा चल संपत्ति घोषित करने वाले तनकेश्वर भारद्वाज हैं, जो चित्राकोट सीट से जनता जोगी कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे हैं. भारद्वाज ने अपने नामांकन पत्र में चल संपत्ति में 41 करोड़ से ज्यादा घोषित किया है.
प्रदेश में 1257 उम्मीदवारों में से 452 यानी 36 फीसदी उम्मीदवार स्नातक हैं. चुनावी मैदान में 10 फीसदी महिला उम्मीदवार हैं, जिनकी संख्या 125 है.