नई दिल्ली-राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बुधवार को तीन दिन की यात्रा पर ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हैं. वे यहां ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के साथ द्विपक्षीय मसलों पर बातचीत करेंगे.पीटीआई के मुताबिक रामनाथ कोविंद ऑस्ट्रेलिया की यात्रा पर पहुंचने वाले भारत के पहले राष्ट्रपति हैं. वे दो देशों की अपनी मौज़ूदा यात्रा के अगले चरण में वियतनाम से ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हैं. राष्ट्रपति कोविंद सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर पहुंचे. उनका वहां गर्मजोशी से स्वागत किया गया. यहां गुरुवार को वे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे.
इसके साथ ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ऑस्ट्रेलिया में रह रहे प्रवासी भारतीयों के कार्यक्रम को भी सिडनी में संबोधित करेंगे. फिर शुक्रवार को वे मेलबोर्न में विक्टोरिया की गवर्नर लिंडा डेसू और विपक्ष के नेता बिल शॉर्टेन से मुलाकात करेंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच कई अहम समझौतों पर दस्तख़त होने की भी उम्मीद की जा रही है.