नई दिल्ली – एमसी मैरी कॉम 10वीं एआईबीए महिला विश्व चैंपियनिशप के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं, चैम्पियनशिप के 48 किग्रा भार वर्ग एमसी मैरी कॉम ने चीन की वू यू को 5-0 से हराया।
इस जीत के साथ ही भारतीय मुक्केबाज का पदक पक्का हो गया। बता दें कि ये इस जीत ने भारत के लिए 7वां पदक पक्का कर लिया है। इसी के साथ मैरी कॉम विश्व चैम्पियनशिप में सबसे ज्यादा पदक जीतने वाली महिला मुक्केबाज बन गई हैं।
मैरीकॉम ने तीन कि.ग्रा. भार वर्ग में पांच स्वर्ण पदक जीते हैं। उन्होंने एक बार (2002) 45 किग्रा भार वर्ग में, तीन बार (2005, 2006, 2008) 46 किग्रा भार वर्ग में और एक बार (2010) 48 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण जीता है।