नई दिल्ली- विधानसभा चुनाव के नतीजों से उत्साहित कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर निशाना साधा है. उन्होंने संसद भवन परिसर में मंगलवार को कहा, हम प्रधानमंत्री को चैन से सोने नहीं देंगे, जब तक वे किसानों के कर्जमाफ नहीं कर देते. सभी विपक्षी दल एकजुट होकर ये मांग कर रहे हैं. अब तक प्रधानमंत्री ने किसानों का एक भी रुपया माफ नहीं किया है.
केंद्र सरकार सिर्फ उद्योगपतियों के साथ है
कांग्रेस गरीबों की लड़ाई लड़ रही है. कांग्रेस सरकारें अपने वादों पर काम कर रही हैं. राहुल गांधी ने कहा, राफेल पर बहुत टाइपो एरर निकलेंगे. केंद्र सरकार सिर्फ उद्योगपतियों के साथ है. राहुल गांधी ने नोटबंदी को दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला बताया. उन्होंने दावा करते हुए कहा, केंद्र किसानों के कर्ज माफ करेगा.