बिलासपुर । आज नगर पालिक निगम बिलासपुर के आयुक्त प्रभाकर पांडे द्वारा नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत चल रहे विभिन्न विकास कार्य एवं मूलभूत सुविधाओं का औचक निरीक्षण किया गया।
निगम क्षेत्र के जोन क्रमांक 4 के दौरान प्रभाकर पांडे ने नाली सफाई कार्य संतोषजनक न पाए जाने के कारण स्वास्थ्य विभाग को फटकार लगाते हुए जल्द ही सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने का आदेश दिया। एवं वार्डों में पेय जल उपलब्धता का भी ब्यौरा लिया। आगामी ग्रीष्म काल को देखते हुए जल विभाग के कार्यपालन अभियंता को पेयजल के संकट को ध्यान में रखते हुए कार्य योजना बनाने के आदेश दिए।
साथ ही आयुक्त ने कार्यों की गुणवत्ता को बरकरार रखने एवं वर्तमान में चल रहे निर्माण कार्यों में तेजी लाने के आदेश दिए। स्मार्ट सिटी अंतर्गत चल रहे व्यापार विहार स्मार्ट रोड कार्य के निरीक्षण के दौरान कार्य में तेजी लाने एवं प्रस्तावित समय के अंदर कार्य को उच्च गुणवत्ता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही व्यापार विहार में 200 सीटर प्लेनेटोरियम के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया।