बिलासपुर । आज सिरगिट्टी नगर पंचायत के लोगों द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी से जलविभाग के पम्प ऑपरेटरों को तत्काल हटाने की मांग की गई ।
जानकारी के अनुसार उनका कहना था कि सिरगिट्टी नगर पंचायत में जल आपूर्ति भाजपा पार्षदों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वयं के लिए निःशुल्क किया जा रहा है । उन्होंने शासन से मांग की है कि पम्प ऑपरेटरों की नियुक्ति की आवश्यकता नहीं है । इनको जो वेतन प्राप्त हो रहा है उसमे शासन की राशि का दुरूपयोग हो रहा है ।
सूत्रों के अनुसार सिरगिट्टी नगर पंचायत के वार्ड नं. 13 में पार्षद गिरधारी सिंह, वार्ड नं.09 में इंदिरा निर्मलकर, वार्ड नं. 11 में राजाराम तथा वार्ड नं. 08 में भाजपा कार्यकर्ता समीम फरजाना,सुरेखा तांडी जल आपूर्ति का कार्य अपने सुविधानुसार कर रहे हैं ।