विश्वविद्यालय में हो रही परीक्षाओं पे की चर्चा
दिनांक 12.5.2020 को NSUI के (कार्य) ज़िला अध्यक्ष रंजीत सिंह ने अटल विहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के रजिस्टार ड़ा. सुधीर शर्मा से मुलाक़ात कर विश्वविद्यालय में हो रही परीक्षाओं पे चर्चा कि साथ ही उन्हें छात्रों के बीच परीक्षाओं को ले कर दुविधा पर गहरी चिंता व्यक्त की और इस पर जल्द ही निर्डय लेने के लिये सामवेदनाए व्यक्त की। वही रजिस्टार ड़ा. सुधीर शर्मा ने कहा की राज्यसरकार को सारी गति विधियों से अवगत कर दिय गया है और हम लगातार इस पे राज्य सरकार और UGC से चर्चा कर रहे हैं और अशवसन दिया की हम जल्द ही किसी निष्कर्ष पे पहुँचे गे। और और बताया कीं परीक्षा होने कि इस्तिथी में लगभग 10-15 दिन पहले छात्रों को अवगत करा दिय जाए गा। साथ ही नये सत्र को देखते हुये परीक्षाओं में जादा अंतराल नहि दिये जाने कि सम्भावना हैं।वही NSUI के (कार्य) ज़िला अध्यक्ष रंजीत सिंह ने कहा की ये छात्र हमारे देश के भविष्य हैं जिनके लिये शिक्षा और परीक्षा उनके लिये पूजा के समान हैं वही रजिस्टार के माध्यम से राज्य सरकार से भी अनुरोध किया की इस कोविद 19 के समय ज़हा सारा देश लड़ रहा हैं वही छात्र भी इसके साथ अपनी परीक्षाओं को ले कर चिंतित हैं तो जल्द ही इस पर निर्डय लिया जाये। आज के इस मुलाक़ात में रंजीत सिंह के साथ संजय जैसवाल युवा कांग्रेस ज़िला महासचिव और एजाज़ हैदर मौजूद थे।