नवरात्रि पर्व पर दिख रहा “तितली” का असर ,मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ अपेक्षाकृत कम

 

बिलासपुर – ओडिशा में आये तितली तूफान का असर नवरात्रि पर्व पर भी दिखाई दे रहा है जहां एक ओर पेंड्रा से लेकर रतनपुर तक रूक रूक कर हो रही बारिश और तापमान में आई भारी गिरावट का असर आम जनजीवन पर देखने को  मिला ।वहीं इसका असर शक्ति पीठ मां महामाया मंदिर रतनपुर में भी देखने मिला। जिसके चलते नवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं की भीड़ अपेक्षाकृत कम देखने को मिल रहे है ।
सुबह विधिविधान से पूजा अर्चना के बाद मां महामाया का दरबार नवरात्रि के तीसरे दिन खोला गया। मौसम में ठंडक और रूक रूक कर हो रही बूंदाबांदी के चलते कल शाम से श्रद्धालुओं की संख्या काफी कम देखने को मिली  है |

महामाया मंदिर छत्तीसगढ़ राज्य के बिलासपुर जिले में रतनपुर नगर में स्थित है,

यह मंदिर 51 शक्तिपीठों में से एक है। यह मंदिर लगभग १२वीं शताब्दी में निर्मित माना जाता है। मंदिर के अंदर महामाया माता का मंदिर है। वैसे तो सालभर यहां भक्तों का तांता लगा रहता है लेकिन मां महमाया देवी मंदिर के लिए नवरात्रों में मुख्य उत्सव, विशेष पूजा-अर्चना एवं देवी के अभिषेक का आयोजन किया जाता है।

Related posts

Leave a Comment