बिलासपुर. शहर के मुख्य मार्गों पर अमृत मिशन प्रोजेक्ट के तहत बनाए गए चेंबरों के ऊपर लगे स्लैब व जवाली नाले के ऊपर बनी सड़क पर लगाए गए स्लैब टूट गए हैं। राहगीर यहां से गुजरते समय हादसों का शिकार होकर घायल हो रहे हैं। नियम के तहत निगम अधिकारियों को इसे दुरुस्त करना है, लेकिन इस काम को छोड़कर टूटी जगह पर लकड़ियां और झंडियां लगाकर खानापूर्ति की जा रही है। बृहस्पति बाजार से लेकर जवाली पुल तक बाइपास रोड पर चलना खतरे से खाली नहीं है।मैनहोल पर लगे स्लैब कई जगह टूटे, बृहस्पति बाजार से लेकर जवाली पुल तक अव्यवस्थाशहर में यातायात व्यवस्थित करने और मुख्य मार्गों से यातायात का दबाव कम करने के लिए नगर निगम ने शहर के अधिकांश क्षेत्रों से गुजरे जवाली नाले के ऊपर ढलाई कर बाइपास रोड बनाया था। इस बाइपास के बीच-बीच में सफाई के लिए चेंबर बनाए गए थे, जिसे स्लैब से ढांका गया था।पिछले 6-7 वर्ष पुराने स्लैब अब टूट चुके हैं। बृहस्पति बाजार केपास से बाइपास रोड पर बना स्लैब एक महीने पहले भसक गया था। इसे नियम के तहत दुरुस्त किया जाना था, लेकिन निगम अधिकारियों और कर्मचारियों ने इसे बनाने की जगह यहां लकड़ियां और बड़े पत्थर रखकर आने जाने का रास्ता बंद कर दिया है। यहां से गुजरने वालों को रात में अंधेरे के कारण यह नहीं दिखता है और इसमें वाहन समेत गिरकर वे घायल हो रहे हैं।
Related posts
-
बिलासपुर के सेंट्रल प्वाइंट होटल में बिलासपुर चेतना और विकास कार्यक्रम का आयोजन, शामिल हुई शहर की बड़ी हस्तियां
बिलासपुर के सेंट्रल पॉइंट इंटरनेशनल होटल में बालाजी फाउंडेशन द्वारा चेतना बिलासपुर और विकास कार्यक्रम का... -
बालाजी फाउंडेशन का व्याख्यान और सम्मान समारोह 5 को, देखिए यह होगा कार्यक्रम
बिलासपुर.बालाजी फाउंडेशन द्वारा 5 जनवरी को चेतना: बिलासपुर और विकास पर व्याख्यान और सम्मान समारोह का... -
High Court : हाईकोर्ट की पुलिस को फिर फटकार- गरीब और छोटे लाेगों का एक-एक रुपया कीमती, जनता के बीच बनी रहे प्रशासन की विश्वसनीयता
बिलासपुर। हाईकोर्ट ने पुलिस को एक बार फिर फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा है कि...