जशपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों धर्मांतरण का मुद्दा काफी गरमाया हुआ है। भारी संख्या में लोग हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म को अपना रहे हैं। इसी बीच आज क्रिसमस के दिन सैकड़ों लोगों ने हिंदू धर्म की घर वापसी की है। प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने पैर धोकर इन लोगों का घर वापसी कराया है।
बता दें कि आज किलकिला मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने हिंदू धर्म में वापसी की। हिंदू धर्म में वापसी के दौरान लोगों में काफी ज्यादा उत्साह भी दिखा। बता दें कि भाजपा नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव की अगुवाई में एक बार फिर घर वापसी अभियान शुरू हो गया है। वहीं, भाजपा नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने ट्विटर पर लिखा – धर्मान्तरण रूपी वायरस की दवा है “घरवापसी”। यह लाईलाज बीमारी नहीं हैं हिंदू समाज के जगते ही यह छू मंतर हो जायेगी