बिलासपुर । नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने दिनांक 29 अप्रैल को जेईई मेंस का अंतिम परिणाम,कॉमन लिस्ट के साथ जारी किया । इस परिणाम में बिलासपुर विभाग से कोर एकेडमी के छात्र सौम्य साव ने 99.74 परसेनटाइल प्राप्त कर शीर्ष पर रहे । छात्र सौम्य साव का कॉमन रैंक ( ऑल इंडिया ) 3198 व कैटेगरी रैंक 510 है । आपको बता दें कि छात्र सौम्य साव एकेडमी के त्रिवर्षीय पाठयक्रम का विद्यार्थी रहा है । एकेडमी के अन्य छात्रों में बी श्रीहर्ष 98.93 परसेंटाइल के साथ 12370 रैंक पर तथा…